गर्मी से राहत,पर फसल पर आफ़त
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा में फैनी तूफान ने दस्तक देते हुए अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है,एक तरफ जहां धूल भरी तेज हवा चल रही है,वहीं थोड़ी बारिश भी शुरू हुई है,शहरी मुख्यालय में असर कम भले हो लेकिन गांव में ज्यादा असर देखने को मिल रहा है,जिले के कांडी,मझिआंव खरौंधी,धुरकी सहित कई प्रखंड क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवा चलने के साथ साथ बारिश भी हो रही है,तूफान अचानक ज्यादा तेज ना हो जाये इस कारण लोग बाहर से घर को लौट आये हैं,उधर अपने पालतू जानवरों को भी लोग तूफान से बचाने में जुटे हैं।
फसलों पर आफ़त:- गर्मी से मिल रही राहत,तो फसलों पर आ सकती है आफ़त",जी हां इस तूफानी हवा और साथ में हो रही छिटफुट बारिश से इस भीषण गर्मी में राहत भले मिल रही है लेकिन किसानों का दिल कुहुंक रहा है क्योंकि उनकी फसल पर यह तूफानी हवा आफ़त बन कर टूट सकती है,अभी आपको बताएं कि कई जगहों पर गेहूं की कटाई नहीं हो पायी है,तो उधर कुछ की कटाई हुई भी है तो वह खलिहान में पड़े हुए हैं,दूसरी ओर सब्जी,महुआ आम का भी नुक़सान हो सकता है,ऐसे में इस तूफ़ान से कोई गर्मी में राहत पा कर खुश हो रहा है तो किसी की आंखें बरस रही हैं।
Total view 1695
RELATED NEWS