कुडू से काशगंज जा रहा था ट्रक
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा में पुलिस ने पकड़ा एक ट्रक,गाड़ी से तेज बदबू आने पर पकड़ा गया ट्रक,जांच करने पर मिला प्रतिबंधित हड्डी,मांस होने का भी है शक,लोडिंग रसीद के अनुसार 8 हजार किलो है वजन,झारखंड के कुडू से यूपी के काशगंज जा रहा था ट्रक।
पुलिस कर रही है जांच:-जानकारी देते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया गया है,और जांच की जा रही है।
Total view 2019
RELATED NEWS