नहीं मिल रहा कोई सुराग
आशुतोष रंजन
गढ़वा
कहां ग़ायब हो गए डॉक्टर साहब यह सवाल उनके परिजन सहित सबके लिए यक्ष प्रश्न सा बन गया है,लेकिन उसका जवाब किसी को नहीं सूझ रहा है,कौन हैं वह डॉक्टर और कहां से हुए हैं ग़ायब जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
यहां थे डॉक्टर:- गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी थाना क्षेत्र निवासी पेशे से चिकित्सक रमेश तिवारी जो गांव में रह कर मरीजों का इलाज किया करते थे,लेकिन आज अहले सुबह से मरीज उनका इंतजार कर रहे हैं लेकिन वह गायब हैं,आपको बताएं कि हर रोज सुबह 6 बजे अपने गांव बहेरा से पड़ोस में स्थित गोसांग गांव स्थित अपने क्लिनिक जाया करते थे जहां वह पूरे दिन मरीजों का इलाज किया करते थे,प्रतिरोज की तरह आज भी वह नियत समय 6 बजे क्लिनिक पहुंचते हैं,और दो घंटे बाद क्लिनिक बंद कर कहीं निकलते हैं,पर उस वक्त से अब तक वह लौट नहीं पाए हैं।
परिजन हैं परेशान:- इधर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू किया गया,आस पास गांव सहित सभी जगह रिश्तेदारों में भी ढूंढा गया लेकिन कहीं भी उनका सुराग नहीं मिल पा रहा है,किसी अनहोनी को ले कर परिवार वाले रो रो कर बेज़ार हो रहे हैं।
Total view 1249
RELATED NEWS