अवैध संबंध बना हत्या का कारण
आशुतोष रंजन
गढ़वा
पूरे घर और समाज के मौजूदगी के बीच पत्नी का वरण करने और सातों जनम साथ निभाने का वादा करने वाला पति आज अपने उस वादे को भूल पत्नी को मार डाला,कहां कैसे और क्यों उसने दिया हत्या जैसी घटना को अंजाम पढ़िए इस रिपोर्ट में।
तेनार में बही खून की धार:- गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे तेनार गांव में उस वक्त कोलाहल मच गया जब एक पति द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से मार डाला गया,लोगों को जैसे ही यह जानकारी हुई कि उनके गांव का देवलाल साव ने अपनी पत्नी मंजू देवी को मार डाला,जो जहां जिस हालात में था वह घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा,वहां पहुंच कर लोगों ने देखा कि मंजू देवी खून से लथपथ हो मृत पड़ी है,उधर पास में ही हत्या किए जाने का औजार टांगी खून से सना पड़ा है,तत्काल लोगों ने शहर थाना को सूचित किया उधर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए मामले की पड़ताल में जुट गयी।
पहले हुआ फ़रार,बाद में किया सरेंडर:- पत्नी की हत्या कर पति देवलाल मौके से फरार हो गया था,लेकिन कुछ ही देर बाद वह गढ़वा थाना पहुंच सरेंडर कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
हो रही है ऐसी चर्चा:- उसने हत्या क्यों कि इस बावत देवलाल से एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी द्वारा पूछताछ की जा रही है लेकिन जो चर्चा हो रही है उसके अनुसार बताएं कि पत्नी का किसी से अवैध संबंध था,जहां इसकी जानकारी देवलाल को थी वहीं दूसरी ओर वह एक दिन अपनी पत्नी को किसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था बस इसी कारण उसने पत्नी की हत्या कर डाली,ऐसी तो चर्चा हो रही है लेकिन फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है,हत्या का मूल कारण क्या निकल कर सामने आता है यह देखने वाली बात होगी।
Total view 1425
RELATED NEWS