गढ़वा में पेट्रोल पंप में लूट
आशुतोष रंजन
गढ़वा
वह आये तो थे लेने तेल,पर खेल गए लूट का खेल,जी हां आज गढ़वा में लुटेरों ने पेट्रोल पंप लूट लिया,कहां हुई लूट की घटना पढ़िए इस रिपोर्ट में-
जो लूट लिए पंप:- वह तो तेल लेने आये थे पर लूट लिए पंप",जी आज दोपहर एक मोटरसाइकल पर सवार तीन युवक गढ़वा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में स्थित भाव्या पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं अभी तेल देने वाला उन्हें गाड़ी में तेल लेने वाला ही समझ रहा था कि एकाएक वो तीनो अपने पास रखे हथियार निकालते हैं और उस तेल देने वाले को हथियार दिखा डराते हुए उसके पास के सारे पैसे ले लेते हैं उसके बाद वो पंप के काउंटर पर पहुंचते हैं और वहां भी कैशियर को हथियार से डराते हुए काउंटर के सारे पैसे लूट लेते हैं,उधर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे हथियार लहराते हुए उसी मोटरसाइकल पर सवार हो भाग जाते हैं।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस:- घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है,पुलिस की माने तो जहां एक तरफ लूट कितने की हुई है उसका पता लगाने के साथ साथ पेट्रोल पंप के सीसीटीवी को भी देखा जा रहा है जिससे लुटेरों का सुराग मिलने की उम्मीद है।
Total view 1583
RELATED NEWS