अभी भी दबे हैं यात्री,पुलिस कर रही रेस्क्यू
आशुतोष रंजन
गढ़वा
घाटी में फिर घट गयी घटना,जी हां हम बात गढ़वा के अन्नराज घाटी की कर रहे हैं जहां आज फिर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना घट गयी,छतीसगढ़ से गढ़वा आने वाली पॉपुलर बस रात के दो बजे अन्नराज घाटी में गार्डवाल तोड़ते हुए नीचे खायी में पलट गयी,जिसमें अभी तक एक महिला और एक पुरुष का शव निकाला जा सका है,जबकि दर्जनों लोग अभी भी बस में फंसे हुए हैं,उधर पंद्रह की संख्या में घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जिसमें कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है,पुलिस और ग्रामीण रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं,आपको यहां बताएं कि लगातार इस घाटी में छोटी बड़ी गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला जारी है,जिसमे अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Total view 4765
RELATED NEWS