आख़िरकार सज़ा हो ही गयी,जी हां आज डॉन को आजीवन कारावास की सज़ा सुनायी गयी,उसके साथ उसका एक सहयोगी भी आजीवन कारावास की ही सजा भुगतेगा,कौन है वह डॉन और किस मामले में उसे सज़ा सुनायी गयी,जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
क्योंकि डॉन को हो गया आजीवन कारावास:- अब तो जेल ही रहेगा पूरे जीवन का आवास,क्योंकि डॉन को हो गया आजीवन कारावास",हम बात कर रहे हैं पलामू सहित राज्य के कई जिलों को अपने आतंक से आतंकित करने वाले और अपराध की दुनिया में बबुआ कहे जाने वाले डॉन सुजीत सिन्हा की,जिसे आज पलामू कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सज़ा सुनायी गयी,ADJ-6 पंकज कुमार के कोर्ट ने सुजीत को आजीवन कारावास की सज़ा सुनायी,डॉन सुजीत के साथ उसके अभिन्न सजयोगी कहे जाने वाले गौतम कुमार सिंह को भी उम्रक़ैद की सज़ा मिली।