इक्कीसवीं सदी के इस इंटरनेट युग में क्या आम क्या ख़ास सभी को चौकन्ना रहने की ज़रूरत है क्योंकि कब कौन उसके किस कार्य को मोबाइल में कैद कर उसे वायरल कर दे,जैसा कि आज हुआ है,जहां झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का पैसा लेते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,उस वीडियो के बारे में लोगों का कहना है कि मंत्री बतौर रिश्वत ले रहे हैं लेकिन मंत्री क्या कहते हैं आइये पढ़िए इस ख़ास रिपोर्ट में।
हो रही चर्चा इसी तस्वीर की:- आइये पहले आपको तस्वीर के जरिये दिखाते हैं वो वीडियो जिसमें मंत्री को पैसा लेते हुए दिखाया जा रहा है,आप इसमें देखिये स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पहले एक व्यक्ति को पैसा गिनते हुए देख रहे हैं,फिर कुछ ही पलों में उससे पैसा अपने हाथों में लेते हैं और एक व्यक्ति को देते हैं,बस इसी का वीडियो बना कर किसी के द्वारा वायरल कर दिया गया,अब बात मंत्री से जुड़ा है सो वीडियो तेजी से whats app ग्रुप और facebook पर वायरल हो रहा है,लेकिन इधर जब उसके बावत जानकारी ली गयी तो मालूम चला कि वह पैसा कोई रिश्वत नहीं है क्योंकि मंत्री को उक्त पैसा उनका सुरक्षा गार्ड रामचंद्र दे रहा है,वह कहता है कि मंत्री द्वारा किसी को देने के लिए उससे पैसा मांगा गया और उसने उन्हें पैसा दिया,उधर मौके पर मौजूद मुखिया सुदामा द्वारा भी इसकी वक़ालत की गयी,उसने भी बताया की मंत्री द्वारा किसी से रिश्वत नहीं ली गयी है।
पुलिस करे जांच और कार्रवाई:- उधर वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर मंत्री चंद्रवंशी ख़ासा नाराज़ हैं,आपत्ति जताते हुए उनका कहना है कि ऐसा जिसके द्वारा भी किया गया है वह कहीं से भी सही नहीं है,उसके द्वारा गलत कृत्य किया गया है,क्या यह विरोधियों की कोई चाल है पूछने पर मंत्री कहते हैं कि जिसने वीडियो बनाया और जो भी इसे वायरल कर रहा है वह सभी हमारे विरोधी हैं,उधर साथ ही मंत्री ने कहा कि एसपी को इस बावत आवेदन दे दिया गया है और साथ ही जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी है।
एक हिरासत में हो रही पूछताछ:- पुलिस ने शुरू किया जांच,एक को लिया हिरासत में हो रही पूछताछ",जी हां मामला मंत्री से जुड़े होने के कारण पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले ली है और उससे पूछताछ कर रही है,एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी कहते हैं कि पुलिस जांच में जुट गयी है एक व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की जा रही है।