कुछ ऐसा है गढ़वा नजारत
आशुतोष रंजन
गढ़वा
पद पर कोई और बोर्ड पर कोई,जी हां सरकारी विभाग का यह नायाब कारनामा देखना हो तो गढ़वा चले आइये जहां आपको देखने को मिल जाएगा कि विभागीय अधिकारी कोई है जबकि उनके कार्यालय में बोर्ड पर नाम किसी और का अंकित है,आख़िर किस विभाग में ऐसी लापरवाही सामने आयी है जानने के लिए पढिये यह रिपोर्ट-
पर बोर्ड पर अंकित है नाम किसी और का:- पद पर है नाम कोई और पर बोर्ड पर अंकित है नाम किसी और का,आप बेशक जानने को उत्सुक हो रहे होंगे कि आख़िर गढ़वा जिले के किस सरकारी विभाग में ऐसा देखने को मिल रहा है तो आपको बताएं कि जिला नजारत कार्यालय में आज देखने को मिला कि नजारत उप समाहर्ता के पद पर कमलेन्द्र सिन्हा पदस्थापित हैं,जबकि उनके कुर्सी के सामने लगे बोर्ड पर अभी भी मधु श्री मिश्रा का नाम अंकित है,इसे कार्यालिय कर्मचारियों की लापरवाही नहीं कहेंगे ?,और यह स्थिति तब है जब कहा जाता है कि सभी कार्यालय में अधिकारियों के नाम का बोर्ड लगाना नजारत का ही काम है।
लोगों को हो रही है परेशानी:- अधिकारी से ले कर कर्मचारी तक इसे हल्का में लें लेकिन यह तब गंभीर मसला हो जा रहा है जब कार्यालय आने वाले लोगों को मालूम करना पड़ रहा है कि आखिर सच में पद पर कौन अधिकारी हैं,क्योंकि उन्हें कुर्सी पर कोई और दिखता है जबकि बोर्ड पर नाम किसी और का नजर आता है।
Total view 1810
RELATED NEWS