अस्पताल में इलाज़रत थी महिला
आशुतोष रंजन
गढ़वा
महिला सशक्तिकरण के लिए देश में चलाए जा रहे अभियान का असर होता नज़र आ रहा है,वह काम सही हो या गलत महिला उसे बखूबी अंजाम दे रही हैं,अब आज के उस वाक्ये को ही लीजिये जब सुरक्षा को धत्ता बताते हुए एक महिला कैदी कैद से फरार हो गयी,कहां से हुई फरार जानिए इस रिपोर्ट से।
इस मामले थी वह कैद में:- फरार हुई महिला के बावत बताया जाता है कि वह बच्चा चोरी के आरोप में न्यायिक हिरासत में थी,अचानक तबियत खराब होने पर संगीता नामक उक्त महिला को जेल से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था जहां पहरेदारी में उसका इलाज चल रहा था,पुरुष और महिला गार्ड उसकी निगेहबानी कर रहे थे।
पर वह जाग रही थी:- सो रहे थे पहरेदार पर वह जाग रही थी",जी हां अस्पताल के महिला वार्ड में इलाज़रत महिला कैदी संगीता की पहरेदारी में तैनात पहरेदार सो रहे थे लेकिन वह जाग रही थी क्योंकि उसे तो मौका पा कर भागना जो था,उसके बारे में उस वार्ड के अन्य मरीजों के परिजन बताते हैं कि उसके पहरेदार तो सो रहे थे मगर वह जाग रही थी,साथ ही साथ लोग बताते हैं कि वह कुछ बेचैन भी नजर आ रही थी,वह कब भागी यह बताने में लोग असमर्थता जता रहे हैं क्योंकि देर रात होने के कारण सभी सो गए थे।
अब लक़ीर पिटेगा जेल प्रशासन:- पहरेदारों के पहरेदारी के बीच महिला कैदी इस तरह भाग गयी जैसे हाथ में डंडा ले कर तैयार रहने के बावजूद नज़र के सामने से सांप बिल में समा जाता है और लोग फिर लक़ीर पिट कर खुद की बहादुरी प्रदर्शित करते हैं,ठीक उसी तरह अब जेल प्रशासन उस लक़ीर की तलाश में जुटा है जिस ओर से कैद को धत्ता बताते हुए महिला कैदी फ़रार हुई है।
Total view 2044
RELATED NEWS