लीजिये पर्यावरण बचाने का संकल्प, यही है बेहतर जीवन का विकल्प:डीसी
आशुतोष रंजन
गढ़वा
आज जहां एक तरफ़ लोग भीषण गर्मी की तपिश में तप रहे हैं,वहीं बारिश नहीं होने से हाय तौबा मचा रहे हैं लेकिन इसके पीछे कारण क्या है या तो उसकी जानकारी नहीं है और जिसे है भी वो सबकुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है,लेकिन मैं यहां बताऊं की ज़्यादा गर्मी का होना और बारिश नहीं होने का एकमात्र कारण है कालांतर में पेड़ों से आच्छादित जंगलों का आज पेंड़ पौधे विहीन हो जाना साथ ही पर्यावरण को ले कर लोगों का निरंकुश हो जाना,लेकिन आज जब आप गर्मी में झुलस रहे हैं और बारिश की चाह है तो पेंड़ लगाना ही एकमात्र विकल्प है तो आइए आपको इस खबर के जरिये बताते हैं कि जिले के उपायुक्त द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कहां लगाया गया पेंड़,और मौके पर क्या संदेश दिया गया।
पेंड़ लगाएं जीवन बचाएं:- गढ़वा में विकास को रफ़्तार देने और एक तरफ जनता दरबार में समस्या की जानकारी लेने के साथ साथ गांव पहुंच खुद से हालात को नज़र करने के बाद वहां योजनाएं कार्यान्वित कराने वाले उपायुक्त हर्ष मंगला द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष जोर दिया गया है तभी तो जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण कर लोगों को संदेश देने के साथ साथ उपायुक्त द्वारा आज अपने आवास में भी पेंड़ लगाया गया,जिसमें अमरूद,आम,बादाम,अनार और अंगूर सहित कई फ़लदार पेड़ों के साथ साथ गोल्डमोहर,बरगद, पीपल सहित कई छायादार पेंड़ भी लगाए गए,उक्त मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज लोग पेंड़ पौधों से दूर नहीं बल्कि अपने जीवन से दूर हो रहे हैं,आज अगर आप पेंड़ काट रहे हैं तो सीधे रूप में समझिए कि अपनी जिंदगी की डोर काट रहे हैं,इसलिए पेंड़ लगाइये और जीवन बचाइए।
इनकी भी रही सहभागिता:- उपायुक्त द्वारा पौधारोपण किये जाने के दौरान साथ में जिले के इन अधिकारियों ने भी पेंड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया,जिनमें मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा,अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई,डीआरडीए निदेशक अनिल क्लेमेंट ओड़या,सदर एसडीओ प्रदीप कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकारी मयंक कुमार,गढ़वा बीडीओ जे के मिश्रा,कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश सुरीन,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष कुमार सहित कई अधिकारी का नाम शामिल है।
Total view 788
RELATED NEWS