झारखंड से नक्सलवाद और अपराध का संपूर्ण ख़ात्मा के साथ राज्य में अमन चैन स्थापित करने को ले कर पुलिस प्रयासरत है,जिसका परिणाम भी प्रतिरोज़ सामने आ रहा है,हम आज हासिल हुई सफ़लता की बात करें तो आज पुलिस के हाथ में जलेबी आया है,इससे आगे की जानकारी के लिए इस रिपोर्ट को पढ़ना जरूरी है।
पुलिस के हाथ आया जलेबी:- पुलिस के हाथ में अपराधी और नक्सली आने की ख़बर अक्सर आप अख़बारों में पढ़ते और न्यूज़ चैनलों में देखा करते होंगे लेकिन आज पुलिस के हाथ जलेबी आया ऐसा मेरे द्वारा कहने के बाद आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि क्या पुलिसवाले के हाथ में सुबह के वक्त खाने वाला ताज़ा ताज़ा जलेबी आया है तो आप बिल्कुल ऐसा ना सोचें क्योंकि हम यहां खाने वाला नहीं बल्कि दूसरों का खाना हराम करने वाले जलेबी की बात कर रहे हैं,जी हां मैं आपको बताऊं की अपने आतंक से इलाके को आतंकित करने वाला जलेबी नामक माओवादी नक्सली जलेबी यादव आज पलामू पुलिस के हाथ आया है।
इसे कहते हैं बड़ी सफ़लता:- माओवादी के हार्डकोर नक्सली जलेबी यादव की गिरफ़्तारी के लिए पलामू पुलिस एक अरसे से प्रयासरत थी,आज अचानक एसपी अजय लिंडा को सूचना मिलती है कि जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में नक्सली जलेबी यादव आया हुआ है,सूचना के आलोक में एसपी द्वारा तत्काल एक टीम का गठन किया गया और छापामारी की गयी जिसमें जलेबी हाथ आ गया,एसपी ने बताया कि उससे अभी पूछताछ की जा रही है,जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है,साथ ही एसपी ने कहा कि जलेबी की गिरफ़्तारी पलामू पुलिस के लिए एक बड़ी सफ़लता है।