अब जरूरत है बस एक काम का,बन जाये मंदिर राम का:ओमप्रकाश/चंदन
आशुतोष रंजन
गढ़वा
जम्मू कश्मीर से धारा 370 का हटना एक दिवास्वप्न जैसा था,आम से ले कर ख़ास तक की चाहत थी कि इस विपरीत धारा से जम्मू कश्मीर को मुक्ति मिले लेकिन देश की सत्ता पर अब तलक काबिज़ सरकारें इस ओर से उदासीन रहीं,लेकिन वर्तमान भाजपानीत सरकार द्वारा धारा 370 हटाये जाने के बाद से पूरा देश आह्लादित है लोग आम और खास के साथ साथ सत्ताधारी दल के लोग भी एक दूसरे को अनवरत बधाई दे रहे हैं इसी कड़ी में आज कुछ बैठकों में शिरक़त करने गढ़वा पहुंचे झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह का जहां एक तरफ स्वागत किया गया वहीं दूसरी ओर इस आशातीत सफलता के लिए बधाई दिया गया,किसने किस रूप में दिया बधाई आइये आपको इस खबर के जरिये बताते हैं।
आपको बहुत बहुत बधाई:- जम्मू कश्मीर को 370 रूपी विपरीत धारा से बाहर निकाल एक धारा में ले लाने को ले कर हासिल की गयी सफलता के बाद आज गढ़वा पहुंचे मंत्री सीपी सिंह का भाजपा के गढ़वा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी और नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल द्वारा स्वागत किया गया साथ ही श्री राम लिखित अंगवस्त्र दे कर उन्हें धारा 370 हटाये जाने को ले कर विशेष रूप से बधाई दिया गया।
बन जाए मंदिर राम का:- बधाई देने के उपरांत नेताओं ने मंत्री से कहा कि इस सफलता से तो हम क्या पूरा देश आज आह्लादित है,वहीं हर रोज नए नए तरीकों से खुशियां मनायी जा रही है,क्योंकि हमें एक नयी आजादी जो मिली है,साथ ही नेताओं ने कहा कि अब जरूरत है बस एक काम का की बन जाये मंदिर राम का,कहा कि अब हम ही नहीं पूरे देश की निगाहें उसी पर टिकी हुईं हैं क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।
Total view 921
RELATED NEWS