पति पत्नी और दो बेटी की मौत
आशुतोष रंजन
गढ़वा
एक तरफ जहां सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण लोग शिवालयों में पहुंच भगवान भोले का अभिषेक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बक़रीद भी है इस लिहाज़ से मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा कर रहे हैं,लेकिन सब उस वक्त सकते में पड़ गए जब उन्हें यह जानकारी हुई कि एक पूरे परिवार ने फांसी लगा कर खुद को ख़त्म कर लिया,घटना धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव का है जहां पति पत्नी और दो बेटियों ने फांसी लगा ली जिससे उनकी मौत हो गयी,उधर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है कि आखिर यह सच में आत्महत्या है या कहीं हत्या तो नहीं ?
Total view 1777
RELATED NEWS