है उद्देश्य जिला अपना शांत रहे:अधिकारी
आशुतोष रंजन
गढ़वा
तीन राज्यों यूपी,छतीसगढ़ और बिहार की सीमा पर अवस्थित झारखंड के गढ़वा जिले को नक्सलियों और अपराधियों से मुक्त करने के लिए अनवरत प्रयासरत और लगातार सफ़लता प्राप्त करने वाली गढ़वा पुलिस ने आज एक बड़ी सफ़लता हासिल की है,प्रतिरोज नहीं बल्कि प्रतिक्षण जिला मुख्यालय के साथ साथ सुदूर इलाके में पहुंच अभियान चलाने वाली गढ़वा पुलिस ने देर शाम से अहले सुबह तक एक क्षेत्र में छापामारी कर आपराधिक गिरोह को गिरफ़्तार को गिरफ़्तार कर ली है,अभी फ़िलहाल उन अपराधियों से गहन पूछताछ चल रही है,किसकी हुई है गिरफ्तारी इसका ख़ुलाशा पुलिस के द्वारा करते ही हम भी आपको बताएंगें की आख़िर पुलिस के हाथ वह कौन सा आपराधिक गिरोह आया है ?
Total view 2088
RELATED NEWS