इसे कैसी घोषणा समझें..?
आशुतोष रंजन
गढ़वा
बरसाती पानी के भरोसे खेती करने वाले झारखंड के कई जिलों के किसानों को कमोवेश हर साल खेती के मामले में धोखे का ही सामना करना पड़ता है क्योंकि जहां एक तरफ अगर खेती की शुरुआत वक्त बारिश हुई तो किसान हर्षित हो खेती की शुरुआत कर देते हैं लेकिन फिर बाद में बारिश नहीं होने के कारण उनका पैदावार मारा जाता है नतीजा होता है कि वो सूखाड़ का सामना करते हैं कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना किसान इस वर्ष भी कर रहे हैं,इसी हालात का जायज़ा सरकार द्वारा पिछले दिनों लिया गया था उसी रिपोर्ट के आधार पर आज केंद्र सरकार ने झारखंड के दस जिलों को सूखाग्रस्त जिला घोषित कर दिया,और सरकार द्वारा क्या कहा गया आइये आपको बताते हैं।
गढ़वा हुआ सूखाड़ घोषित:- केंद्र सरकार ने झारखंड के जिन दस जिलों को सूखाग्रस्त जिला घोषित किया है उनमें गढ़वा भी शामिल है,सरकार का कहना है कि कुल बारह लाख किसानों को फायदा मिलेगा,सभी दस जिलों में विशेष रूप से कई योजनाएं कार्यान्वित होंगीं जिससे किसान सीधे रूप में लाभान्वित होंगे।
इसे कैसी घोषणा समझें:- आप पूर्व से वाकिफ़ हैं कि तीन राज्यों बिहार,यूपी और छतीसगढ़ की सीमा पर अवस्थित गढ़वा जिला लगभग हर साल सूखे का सामना करता है,लेकिन आस धरा कर सरकार किसानों को बिना कोई सुविधा दिए निराश कर देती है,ऐसे में अब देखना यह होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव से मात्र दो माह पहले की गयी यह घोषणा सच में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए है या मात्र चुनावी घोषणा..?
Total view 1121
RELATED NEWS