"20 तारीख़ से थी ग़ायब"
आशुतोष रंजन
गढ़वा
खुद के संस्था के नाम के अनुरूप गढ़वा जिला के युवतियों के लिए कई तरह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें हुनर से दक्ष बनाने की दिशा में सतत कार्य करने वाली प्रिया सिंह की हत्या की खबर आ रही है,बताया जा रहा है कि पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के जंगल में आधा बोड़े में बंद और आधा बाहर क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है,जिसके बारे में कहा जा रहा है उक्त बरामद शव प्रिया सिंह का है।
20 तारीख़ से थी ग़ायब:- प्रिया सिंह के बारे में जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार वह पिछले 20 तारीख से गायब थी,जिसका खोजबीन जारी था।
हो रही कोशिश शिनाख़्त की:- बरामद हुआ शव प्रिया सिंह का ही है इस बाबत पुलिस कप्तान का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा,पहले शव की शिनाख़्त जरूरी है,जिसकी प्रक्रिया जारी है।
Total view 1291
RELATED NEWS