Economy
अर्ध्य "सूर्य" को और नाच "रौशनी" का
Bindash News / 03-11-2019 /
1955
भक्ति जागरण ने ओढ़ा अश्लीलता का आवरण
आशुतोष रंजन
गढ़वा
लोग अर्ध्य तो दे रहे थे सूर्य को पर नृत्य देख रहे थे रौशनी का,जी हां यह कोई नया जुमला नहीं बल्कि झारखंड के गढ़वा में सामने आयी वह सच्चाई है जिसने नृत्य देखने वालों के सिवा सबको शर्मसार कर दिया,आपको बताएं कि कहीं सुदूर गांव-देहात में नहीं बल्कि जिला मुख्यालय से हो कर गुजरने वाली दानरो नदी में छठ पूजा किया जाता है,कई क्लबों और समितियों द्वारा हर वर्ष छठ पूजा के साथ साथ लोगों के मनोरंजन के लिए कई कार्यक्रम किये जाते हैं,इस बार एक क्लब द्वारा अपने पूजा स्थल पर भक्ति जागरण का आयोजन कराया गया,लेकिन वह नाम मात्र का भक्ति जागरण का था लेकिन वहां तो बार बालाओं को नचाया जा रहा था,देर शाम शुरू हुआ बार बालाओं का डांस देर रात तक चलता रहा,आस्था से परिपूर्ण स्थल पर जमकर अश्लीलता परोसी गयी।
Total view 1955
RELATED NEWS