नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान:ओमप्रकाश
आशुतोष रंजन
गढ़वा
जब तलक नहीं होगा गढ़वा में नशा मुक्त विहान,तब तक जारी रहेगा अभियान,जी हां पुलिस कप्तान शिवानी तिवारी के निर्देश पर गढ़वा पुलिस जिला को नशामुक्त करने में जुटी हुई है,लगातार हो रही छापामारी में पुलिस को सफलता हासिल हो रही है,आज कहां हुई छापामारी और क्या आया हाँथ जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट
गिरफ्तार हुआ इमरान:- नशे के विरुद्ध जारी अभियान में आज पुलिस के हाँथ आया इमरान,यह वही इमरान है जिसके बाबत पुलिस को सुचना मिली की अपने गुमटी में उसके द्वारा गांजा बेचा जा रहा है,सुचना के आलोक में पुलिस इमरान के गांव छतरपुर पहुँचती है जहां उसके घर के पास अवस्थित गुमटी में तलाशी लेती है तो वहाँ से काले प्लास्टिक के थैले में कागज में बंद गांजा पाया जाता है,पुलिस इमरान को गिरफ्तार कर लेती है
जारी रहेगा अभियान:- छापामारी और गिरफ्तारी के बाबत डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया की कप्तान के प्राप्त निर्देश के अनुरूप हम सभी नशे के विरुद्ध एक अभियान छेड़ दिए हैं,और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक गढ़वा पूरी तरह से नशामुक्त ना हो जाए
Total view 812
RELATED NEWS