सरकारी लेटर किसने कर दिया जारी..?
आशुतोष रंजन
गढ़वा
झारखंड के गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद जहां एक तरफ़ संबंधित व्यक्ति के घर सहित पूरे मोहल्ले को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर ख़ौफ़ज़दा लोग खुद भी अपने घरों में पूरी तरह कैद हो गए हैं,पूरे शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी वीरानी छायी हुई है,उधर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा अपील की जा रही है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में जो भी लोग आए हैं वो खुद के बावत प्रशासन को गोपनीय तरीके से सूचना दें,उनकी जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी जायेगी,और जांच के उपरांत कोरेनटाइन किया जाएगा ताकि आप संक्रमण से महफ़ूज रह सकें,लोगों द्वारा अपील को तवज्जो दी गयी और वो जांचोपरांत कोरेनटाइन भी कर दिए गए,अब जांच रिपोर्ट क्या आता है यह तो बाद कि बात है,लेकिन जिस विश्वास के साथ उन्होंने खुद के बारे में प्रशासन को सूचना दी आज आलम यह हुआ कि उनकी गोपनीयता भंग हो गयी क्योंकि उनकी पूरी जानकारी के बावत सरकारी चिट्ठी किसी के द्वारा सार्वजनिक कर दी गयी,अब सवाल उठना लाजिमी की प्रशासन द्वारा लोगों को यह यकीन दिलाते हुए उनसे खुद के बावत बताने को कहा गया था कि उनकी जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी जायेगी,पर आज किसी कर्मी ने ही उक्त चिट्ठी को सार्वजनिक कर दिया,नतीज़ा है कि वो सभी लोग आज आहत हैं,अब देखना यह होगा कि इस गंभीर मसले को ले कर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है.?
Total view 1990
RELATED NEWS