महफ़ूज होगा इलेक्सन:एसपी
आशुतोष रंजन
गढ़वा
चुनाव छतीसगढ़ में और तैयारी झारखंड में,आप सोच रहे होंगें ऐसा क्यों,अब सोचना भी लाजिमी है,लेकिन आपको इसका भी इल्म होना चाहिए कि छतीसगढ़ हमारा पड़ोसी राज्य है ऐसे में पड़ोसी की मदद करना तो दिली फ़र्ज बनता है सो झारखंड का गढ़वा पुलिस प्रशासन सहयोग के लिए पूरी तैयारी में जुट गया है,क्या है तैयारी उस निमित क्या कर रही है पुलिस प्रशासन आइये जानने के लिए पढ़ते हैं यह रिपोर्ट-
ना आवे चुनाव में कोई खलल:- करनी है हम सब को यही पहल,ना आवे चुनाव में कोई खलल",जी हां कुछ इसी सोच में दिल में आत्मसात किये हुए आज गढ़वा एसपी शिवानी तिवारी द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी,जिसमें मुख्य रूप से सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल हुए,उक्त बैठक पड़ोसी राज्य में होने वाले चुनाव पर ही केंद्रित रहा,एसपी ने सभी से मुख़ातिब होते हुए यही कहा कि जिस तरह हम अपने राज्य में होने वाले चुनाव को प्रमुखता देते हुए शांतिपूर्ण माहौल में सफलता से गुजार लेते हैं,ठीक उसी तरह पूर्ण मनोयोग और तन्मयता से जुट कर सहयोग देते हुए पड़ोसी राज्य के चुनाव को भी संपन्न करा देना है।
महफ़ूज रहेगा इलेक्सन:- पुलिस शुरू कर रहा है एक्सन,महफ़ूज रहेगा का इलेक्सन",छतीसगढ़ में होने वाले चुनाव के मद्देनजर गढ़वा पुलिस सहयोग देने के लिए हर तरह से तैयारी करने के साथ साथ पड़ोसी राज्य से लगे अपने जिला की सीमा पर भी विशेष नजर रख रही है,एसपी ने बताया कि नक्सल प्रभावित राज्य होने के नाते सबसे ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है,साथ ही साथ सीमा क्षेत्र से आवाजाही करने वालों पर भी विशेष निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है,किसी भी सूरत में सहयोग देते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना ही मुख्य मक़सद है।
Total view 1470
RELATED NEWS