खोजबीन जारी
आशुतोष रंजन
गढ़वा
आपको बड़ी घटना बताएं तो गढ़वा में आठ युवकों के नदी में डूब जाने की सूचना मिल रही है,घटना भवनाथपुर थाना क्षेत्र के डूमरसोता घाट की है जहां सुबह सोन नदी में नहाने गए आठ युवक डूब गए हैं,उनके कपड़े किनारे पर पड़े हुए हैं,उधर इस घटना के बाद से पूरे गांव में चीत्कार मचा हुआ है,स्थानीय गोताखोरों के द्वारा उनकी खोजबीन की जा रही है।
Total view 2541
RELATED NEWS