जब घर रहेगा साफ़,तो स्वस्थ रहेंगें आप:डीसी
आशुतोष रंजन
गढ़वा
सिकंदर ने संकल्प की शक्ति से ही एक बड़ी सेना के साथ आल्पस जैसे पहाड़ को पार कर गया था तो भला हम क्यों नहीं,जबकि हमारे सामने पहाड़ नहीं बल्कि ज़मीन है,जी हां हम बात कर रहे हैं स्वच्छता के निमित आज गढ़वा में लिए गए शपथ की,तो आइए इस खबर के जरिये जानिए संकल्प के बारे में।
शपथ चौथी की:- चौथे पर ली गयी शपथ चौथी की,जी हां अपने देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ करने के लिए आज से चार साल पहले शुरू किए स्वच्छता अभियान की आज चौथी वर्षगांठ है,आज फिर से एक बार पूरे देश ने स्वच्छता का संकल्प लिया,सबने एक स्वर से शपथ लेते हुए यही कहा कि आज चौथे पर ले रहे हैं यही शपथ,अब चौथी कर के ही दम लेंगें गंदगी की।
नहीं है गंदगी में रहना:- हो सबका बस यही कहना,अब नहीं है गंदगी में रहना,जी हां ऐसी ही कुछ पंक्तियों के साथ आज गढ़वा में जिले के उपायुक्त द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी,समाहरणालय के सभागार में आयोजित संकल्प कार्यक्रम में उपायुक्त ने सभी से कहा कि जब चहुंओर रहेगा साफ तो स्वस्थ रहेंगें आप,साथ ही कहा कि पिछले चार वर्षों से जारी स्वच्छता अभियान में हम काफी हद तक गढ़वा को साफ कर चुके हैं,गंदगी से पटे रहने वाले जगह को आज साफ हुआ बखूबी देखा जा सकता है,बस जरूरत है अपने संकल्प पर कायम रहते हुए उसी तत्परता और दिली तन्मयता के साथ स्वच्छता को सेवा मान कर सफाई से जुड़े रहने की ताकि जिसे आपने आज स्वच्छ रखा है वह फ़िर से गंदा नहीं हो सके।
आप भी साफ़ करें अपना आलय:- स्वच्छता अभियान के चौथे वर्षगांठ के मौके पर चहुंओर सफाई का संकल्प ले कर खुद से हांथ में झाड़ू थाम कार्यालय परिसर की सफाई करने वाले उपायुक्त हर्ष मंगला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमने तो किया साफ कार्यालय,आप भी साफ़ करें अपना आलय,साथ ही साथ कहा कि संकल्प लेना तब सार्थक सिद्ध होगा जब आप खुद से सफाई की महत्ता को समझते हुए अपने आसपास सफाई करें और दूसरों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें तभी स्वच्छता अभियान मुक़ाम पायेगा और अपना घर,गांव, राज्य और देश पूर्ण स्वच्छ होगा।
Total view 1048
RELATED NEWS