ख़ोज दक्षता की हुई पूरी
आशुतोष रंजन
गढ़वा
बिना प्रभारी के चल रहा थाना शीर्षक के साथ हमने कल एक ख़बर लिखा था,उसके जरिये यह बताने की कोशिश की गयी थी कि गढ़वा जिला मुख्यालय का शहर थाना पिछले पांच दिनों से बिना किसी प्रभारी के चलायमान है,ऐसे तो प्रभारी की पदस्थापना को ले कर जिला के पुलिस कप्तान श्रीकांत सुरेश राव प्रयासरत थे ही लेकिन उक्त ख़बर भी उस प्रयास में तेजी लाने का एक कारक बना और आपको बताएं कि थाना प्रभारी को पदस्थापित कर दिया गया।
आ गए प्रभारी लक्ष्मीकांत:- जैसा कि आप वाक़िफ़ हैं कि हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं कुछ बढ़ सी गयी हैं,चोर उच्चकों द्वारा दिन दहाड़े पैसा उड़ाए जाने से ले कर हत्या जैसी जघन्य वारदातों को भी अंजाम दिया जा रहा है,यानी शांत शहर एक बार फिर से अशांत हो गया है,उसी अशांत शहर को घटनाओं से मुक्ति दिलाते हुए करने को शांत,प्रभारी बनाये गए लक्ष्मीकांत,हमने कल वाले अपने खबर में यह भी दर्शाया था कि प्रभारी की पदस्थापना में इसलिए देरी हो रही है कि एसपी द्वारा शहर थाना के लिए दक्षता वाले अधिकारी की ख़ोज हो रही है,और वह ख़ोज पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत के रूप में पूरी हुई,आपको बताएं कि प्रभारी बनाये जाने के निमित देर शाम आदेश निकलते ही इनके द्वारा शहर थाना का प्रभार ले लिया गया।
Total view 2090
RELATED NEWS