आख़िर क्यों नहीं चेतते हैं लोग
आशुतोष रंजन
गढ़वा
माँ का निधन हो जाने से मैं पूरी तरह आहत हूं,जिस दिन से घटना हुआ है उसी रोज़ से कुछ भी सोचने समझने की स्थिति क्षीण सी हो गयी है,लेकिन आज उस वक्त से हतप्रभ हूं यह सोच कर की उस घर के लोगों का क्या हाल होगा जिस घर का कमाऊ सदस्य असमय उनका साथ छोड़ गया,जी हां मैं बात यहां आज घटित उस ताज़ा घटना की कर रहा हूं जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गयी,आपको बताऊं की जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय में ही एक घर में शौचालय की टँकी साफ करने के दरम्यान तीन मजदूरों की मौत दम घुटने से हो गयी,उधर इस तरह की घटना लगातार घटित होने के बावजूद भी लोग टँकी की सफाई मशीन के बजाए मजदूरों से कराने में बाज नहीं आ रहे है,नतीज़ा सबके सामने है,कांडी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।
Total view 459
RELATED NEWS