अपडेट नहीं, आउटडेटेड है NIC
आशुतोष रंजन
गढ़वा
अगर आपसे पूछा जाए कि गढ़वा के डीसी कौन हैं,तो आप तपाक से कह उठेंगें की हर्ष मंगला,लेकिन हम कहेंगें की तबादला हो जाने के बाद भी गढ़वा की डीसी हैं नेहा अरोड़ा,ऐसा कैसे संभव है जानने के लिए पढ़िए यह ख़ास रिपोर्ट-
जो सोचा वो सही पाया:- जिले के बारे में वो सभी जानकारी जो सरकारी डाटाबेस में दर्ज़ है उसे अब सच मानने को मन तैयार नहीं हो रहा है,क्योंकि आज वहां हमने एक जानकारी को पूरी तरह झूठ पाया,उस जानकारी के बाबत बात करें तो हमने आज गढ़वा एनआईसी के लिंक को क्लिक किया यह जानने के लिए की गढ़वा का डीसी कौन है,यह जानकर आश्चर्य हुआ कि हर्ष मंगला के उपायुक्त के रूप में पस्थापना के पंद्रह दिन बाद भी नेहा अरोड़ा ही गढ़वा डीसी के रूप में उस जानकारी में दर्ज हैं,इसलिए मैंने शुरुआत में कहा कि जो सोच कर हमने लिंक को खोला उसे सही पाया।
आउटडेटेड है व्यवस्था:- जो जानकारी आज मिली उसे देख कर यह कह देने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए कि अपडेट नहीं आउटडेटेड है गढ़वा NIC,इसलिए बेहतर होगा कि घर बैठे जिले में सभी जानकारी पाने के फ़िराक में आप ना रहें तो बेहतर क्योंकि जहां पर जिले के साहब के बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं है वहां आपके फ़ायदे की जानकारी सही रूप में मिल जाएगी यह सोचना अब पूरी तरह बेमानी है।
कैसे हक़ीक़त होगा ख़्वाब:- छोटी से ले कर बड़ी जानकारी हासिल करने का ख़्वाब आज मन से काफ़ूर हो गया,क्योंकि जिस एनआईसी के बदौलत पुराने से ले कर नवीनतम जानकारी से हम किसी समय अवगत हो लेने का सपना संजोए रहते हैं आज वह सपना चूर हो गया,ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कब तलक गढ़वा सहित सभी लोगों को एनआईसी से सही जानकारी मिल पाती है,या जानकारी ऐसी की तैसी देता रहेगा एनआईसी।
Total view 1599
RELATED NEWS