जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति की हुई बैठक
आशुतोष रंजन
गढ़वा
जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति की बैठक स्थानीय आर के पब्लिक स्कूल में समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई,अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार कोरोना गाइडलाइन जारी करते हुए छात्र हित में विद्यालयों को शीघ्र खोलने की अनुमति दे,ऐसा नहीं करने से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगी,उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा,मात्र दो-तीन माह ही बचे हैं बोर्ड परीक्षा के,ऐसे में उनकी तैयारी कैसे होगी समझ में नहीं आ रहा है,विद्यालयों को ज्यादा दिन तक बंद रखना पूरी तरह घातक होगा,उन्होंने कहा कि विगत 9 महीनों से शिक्षक और छात्र दोनों परेशान हैं,एक ओर जहां शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो वहीं छात्र अच्छे ढंग से पठन-पाठन से वंचित हैं,मेला,बाजार,मंदिर सब कुछ खुल चुके हैं जहां बच्चे भी प्रतिदिन जा रहे हैं,शादी विवाह में बच्चों के साथ परिवार के सभी लोग शामिल हो रहे हैं जहां काफी भीड़भाड़ हो रही है,ऐसे में नहीं लगता है कि अब और अधिक दिन तक विद्यालय को बंद रखा जाए,अभिभावक भी विद्यालय को जल्द से जल्द खोलने की मांग कर रहे हैं,वो भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए काफी चिंतित हैं,उनके भविष्य को लेकर उन्हें तनाव है,उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है कि अपने बच्चों को कैसे परीक्षा की तैयारी कराएं,कैसे होगी परीक्षा की तैयारी और क्या होगा उनके बच्चों का रिजल्ट उन्हें समझ में नहीं आ रहा है,सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार को जल्द से जल्द स्कूल खोलने का निर्णय लेना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से बच सके।
मौके पर समन्वय समिति के उपाध्यक्ष सुशील केसरी,कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा,संजय सोनी,कुमार चंद्रभूषण सिन्हा, प्रदीप दुबे,धर्मेन्द्र देव, अमित सिंह,संजय कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।
Total view 734
RELATED NEWS