नहीं रहेगा मर्ज़ लाईलाज,अब होगा ईलाज
आशुतोष रंजन
गढ़वा
रंग ला रहा सरकार का प्रयास,आयुष्मान जगा रहा आस,जी हां कल साधारण से ले कर असाध्य रोग हो जाने के बाद आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण स्वस्थ होने की जगह मौत मांगने वाले मरीज़ों में अब ज़िंदगी जीने की आस जगी है,वह कौन है कारण जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट
अब होगा ईलाज:- नहीं रहा मर्ज़ लाईलाज,अब होगा ईलाज,जी हां झारखंड के लाखों लोगों को बेहतर और मुफ़्त इलाजिय व्यवस्था देने के लिए कल राज्य की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान आरोग्य योजना का शुभारंभ करेंगें,जिसके जरिए लोगों का सालाना पांच लाख रुपये का मुफ़्त में इलाज होगा,शुरू होने जा रहे उक्त योजना के कारण ही अब मरीज़ों को आस जगी है,अपने मर्ज़ का इलाज कराने में पूरी तरह असमर्थ मरीज़ और उनके परिजनों को अब ज़िंदगी बच जाने की आस दिख रही है।
यशस्वी हो आयुष्मान:- आज फ़िर जग उठे,जो कल बुझ चुके थे अरमान,यशस्वी हो आयुष्मान,कुछ इसी पंक्ति के साथ लोगों के दिलों में अब ख़ुद का वजूद बचने की आस बलवती हो चली है,उनके अनुसार किसी प्रकार मेहनत मजदूरी कर ज़िंदगी जीने वाले लोगों के लिए बीमार हो जाने पर मौत ही एक रास्ता बचता है,लेकिन अब इस आयुष्मान योजना ने एक उम्मीद की किरण जगा दी है।
एक ऐसा योजना आया,नहीं रहे किसी की निरोगी काया,इस सोच के साथ सरकार द्वारा शुरू की जा रही सरकार के आयुष्मान योजना की आज लोग दिल से सराहना कर रहे हैं,वो उन्मुक्त कंठ से यही बोल रहे हैं कि अब बच जाएगी अपनी जान,धन्य हो आयुष्मान।
Total view 807
RELATED NEWS