गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफ़लता हांथ आयी जब महीनों से फरार आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया,उसके साथ पुलिस को बरामद हुआ चोरी का सामान,कहां से और कैसे हुआ था फरार जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
आख़िर हो ही गया गिरफ़्तार:- जो हुआ था फ़रार,आख़िर आज हो ही गया गिरफ़्तार,जी हां चोरी के एक मामले में कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव निवासी बबन यादव जिसे जनवरी महीने में उसके घर से ही गिरफ़्तार कर लिया गया था,गिरफ़्तारी के उपरांत अभी पुलिस उसके पास से बरामद हुए चोरी के मोबाइल का सत्यापन करने में जुटी थी कि इधर मौक़ा का फ़ायदा उठाते हुए वह हंथकड़ी से हांथ बंधे हुए हालात में ही फ़रार हो गया,पुलिस तभी से उसे गिरफ़्तार करने के लिए प्रयासरत थी,जो सफ़लता आज मिली।
इनकी रही मुख्य भूमिका:- आरोपी की गिरफ़्तारी के बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ गढ़वा ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पिछले आठ माह से फरार चल रहे बबन यादव के विषय में गुप्त सूचना मिली,उक्त मिले सूचना के आलोक में मझिआंव थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया,जिसने उसकी गिरफ़्तारी कर सफ़लता हासिल कर लिया,बबन के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।
Total view 925
RELATED NEWS