क्या ऐसी होती है प्रशासनिक व्यवस्था: बबलू


आशुतोष रंजन
गढ़वा

चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट एवं गला तक काट देने की धमकी देने वाले झामुमो नेताओं को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार करने के बजाए संरक्षण दी जा रही है,उक्त बातें भाजपा के जिला महामंत्री बबलू पटवा ने कही,उन्होंने जिला प्रशासन से झामुमो नेताओं को दिए गए बॉडीगार्ड वापस करने की मांग की है,साथ ही डीसी से आर्म्स का लाइसेंस भी रद्द करने की मांग की है,उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के इतने घंटे बाद भी नामजद आरोपी पुलिसिया गिरफ्त से बाहर हैं,कहा कि अगर यही प्राथमिकी आम लोगों पर हुई होती तो अब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेती,इसी तरह के एक मामलें में पुलिस द्वारा एक व्यवसायी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था,बबलू पटवा ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण गढ़वा में झामुमो कार्यकर्ताओं ने भय का माहौल कायम कर रखा है,आम लोग भय के साए में जीने को विवश हैं,प्रशासन द्वारा भी कार्रवाई करने के मामलें में आम और खास में पहचान की जा रही है,जिसके कारण अब लोगों का लोकतंत्र से विश्वास उठता जा रहा है,उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के साथ की गई मारपीट मामलें में जिला प्रशासन द्वारा जांच के नाम पर आईवास किया जा रहा है,जब मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज हो चुका है,तो फिर जांच कमिटी बनाने की क्या जरूरत है ? इस मामलें में दोषी सभी लोगों की त्वरित गिरफ्तारी होनी चाहिए थी,ताकि आम लोगों का प्रशासन और लोकतंत्र पर विश्वास कायम रह सके,उन्होंने पुलिस प्रशासन से अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।