आइए जानिए विधायक सत्येंद्र तिवारी क्या बने..?

आइए जानिए विधायक सत्येंद्र तिवारी क्या बने..?

मैं तो हूं ही…आप भी एकदम हो जाइए


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी क्या बने हैं इसकी आज शाम से बहुत चर्चा हो रही है,और मैने अपने इस ख़बर का शीर्षक भी दिया है कि आइए जानिए विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी क्या बने,तो आपको बताऊं कि वो जिस पार्टी से विधायक हैं यानी भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाई जा रही है,जहां पार्टी का निर्देश है कि ख़ुद एक बार फ़िर से सदस्य बनने के साथ साथ पार्टी हित में जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सदस्य बनाएं,ऐसे में अपनी पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते आज सत्येंद्र नाथ तिवारी एक बार फ़िर से भाजपा के सदस्य बने,साथ ही उनके द्वारा लोगों से यह कहते हुए अपील की गई कि मैं किस रूप में पार्टी हित में अपनी जवाबदेही निभाता हूं शायद उसे अल्फ़ाजों के ज़रिए बयां करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप सभी उसे सालों से खुली आंखों से नज़र करते आ रहे हैं,साथ ही भाजपा आपका साथ पा कर अनवरत विकास करते हुए आपके विश्वास पर कितना खरा उतरने का प्रयास कर रहा है उसे भी देख रहे हैं,ऐसे में क्या आप यह ज़रूरत महसूस नहीं करते हैं कि आपको भी भाजपा का सदस्य बन जाना चाहिए,मुझे इसका बेहद संजीदगी से अहसास है कि आप जहां एक ओर हमारे साथ हैं ठीक उसी तरह भाजपा भी आपके दिल में पेवस्त है लेकिन ज़रूरत है आपको भी अब खुले रूप में सदस्य बन जाने की,तो अब मत कीजिए विलंब,आइए बनिए सदस्य अविलंब।

Tags