क्या वो किसी गलत इरादे से गया था गांव.?


आशुतोष रंजन
गढ़वा

क्या आम,क्या ख़ास और क्या प्रशासनिक महकमा सभी जहां कल होली के रोज़ पूरी तरह होलियाना मूड में हो कर रंगों की खुमारी में डूबे हुए थे तो वहीं थाना का कुक बंधन से मुक्त होने की छटपटाहट में जुटा हुआ था पर चौबीस घंटे गुजर जाने के बाद ही वो रस्सियों के जकड़न से आज़ाद हो पाया,वो किस थाने का कुक था और उसे किसलिए कहां पर बांध कर रखा गया था,आइए आपको बताते हैं।

गांव पहुंचा था मोहनदास: – बांध कर रखा जाना और फिर अपने थाना की पुलिस द्वारा छुड़ाया जाना यह सब वाक्या गुजर गया,लेकिन सवाल उठता है की आख़िर किस आस में गांव पहुंचा था मोहनदास,हम बात थाना के उसी कुक की कर रहे हैं जिसे बांध कर रखा गया था,अब यहां आपको बताएं की गढ़वा जिले के कांडी थाना में कार्यरत कुक मोहनदास बुधवार की सुबह अपने थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित सड़की गांव पहुंचता है जहां उसे कुछ ही देर में जलमिनार पास बांध दिया जाता है,आप बेशक उसे बंधे हुए हालात में देख सकते हैं,अब ऐसी बात थोड़े है की उस गांव का कोई रिवाज़ है की होली के रोज़ गांव में बाहर से आने वाले व्यक्ति को बांध कर उससे होली खेली जाएगी,दरअसल वो ज़रूर किसी गलत इरादे से ही गांव में पहुंचा होगा,जहां मौक़े पर पकड़ा जाने की सूरत में ही ग्रामीणों द्वारा उसके साथ ऐसा किया गया,अब यहां यह भी बता दें कि बुधवार की सुबह में रस्सियों में जकड़े अपने थाना के कुक को कुछ घंटों में नहीं बल्कि चौबीस घंटा गुजर जाने के बाद आज सुबह पहुंची पुलिस द्वारा छुड़ाया गया,अब यहां एक का और सामने आना लाज़िमी है की आख़िर पुलिस इतनी देर बाद क्यों पहुंची,क्या पुलिस देर से पहुंचने वाले अपने पुराने रिवाज़ का निर्वहन की,या पुलिस को मालूम ही नहीं चला की हमारे एकदम पास में मेरे ही कर्मी के साथ ऐसा हुआ है.?,साथ ही कहूं की जब लोगों को वो गलत लगा,या उनके द्वारा गलत हरकत करते हुए उसे देख कर पकड़ा गया,बांध कर रखा गया तो इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए थी,क्योंकि कानून हाथ में ले कर ख़ुद सज़ा मुकर्रर करना बहुत गलत है,ऐसे कई सवाल हैं जिसका जवाब वरीय अधिकारियों को ढूंढना होगा।

दारोगा जी को नहीं है मालूम की वो कैसे पहुंचा गांव: – उधर इस विषयक पूछे जाने पर कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया की कुक मोहनदास को कमान दे कर उसे जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र भेज दिया गया था,अब वो उक्त गांव में कैसे पहुंच गया,इसकी जानकारी उन्हें नहीं है,साथ ही कहा की इस पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।