श्री महावीर मंडल मझिआंव मोड़ पर करेगा रामनवमी का भव्य आयोजन


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अपना व्यक्तिगत काम तो हर व्यक्ति किसी भी तरह कर गुजारता है लेकिन जब बात सार्वजनिक आयोजन की होती है तो ऐसे व्यक्ति की ख़ोज होती है जो उसे निर्विघ्न संपन्न करा लेने का माद्दा रखता है,तभी तो रामनवमी जैसे त्योहार के आयोजन को ले कर श्री महावीर मंडल समिति द्वारा इस बार एक ऐसे शख्स को अध्यक्ष बनाया गया जिसके उपलब्धि में छोटे से ले कर बड़े आयोजन को संपन्न करा लेना शुमार है।

क्योंकि अध्यक्ष बनाए गए हैं कंचन: – इस बार रामनवमी में श्री महावीर मंडल समिति करेगा भगवान राम का भव्य तरीके से अभिनंदन,क्योंकि अध्यक्ष बनाए गए हैं कंचन”,जी हां मझिआंव मोड़ स्थित मटकोड़वा स्थल पर समिति की बैठक आयोजित हुई,जिसमें रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया,साथ ही बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया,तत्पश्चात समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें कंचन साहू को अध्यक्ष, विनोद प्रसाद,पवन जायसवाल, विमल शर्मा,जय पटवा और पूनम कांस्यकार को उपाध्यक्ष,विमल को सचिव,उपेंद्र कुमार चिंटू को सह सचिव,राजेश विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष,अरविंद केसरी को सह कोषाध्यक्ष,विश्वजीत सोनी, केतन मल्होत्रा,विक्की पटवा दिलीप गुप्ता को मीडिया प्रभारी, आशीष अग्रवाल,अरविंद पटवा,देवेंद्र गुप्ता,राकेश गुप्ता को प्रेस सलाहकार,पंचम साहू,प्रीतम जयसवाल,संदीप अग्रहरी,मंटू मालाकार सुरेश पटवा को विशेष कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।

इस बार और भव्य होगा आयोजन: – बैठक में मौजूद लोगों से रूबरू होते हुए समिति के अध्यक्ष कंचन साहू ने कहा कि पिछले वर्ष हर्षोल्लास के साथ श्री महावीर मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,हमलोगों का वो आयोजन कितना आकर्षित था वो तब ज्ञात होता है जब रामनवमी की चर्चा होने पर लोग उस आयोजन का उदाहरण दिया करते हैं,लोगों के जेहन में हमारा आयोजन अनवरत एक अविस्मरणीय याद के रूप में पेवस्त रहे इसी खातिर तो इस बार उससे भी भव्य रुप में मझिआंव मोड़ पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को भव्यता दी जाएगी,जिसमें विभिन्न महानगरों से कलाकारों को बुलाया जाएगा,साथ ही महावीर मंडल की ओर से झांकी भी निकाली जाएगी,जिसमें अलग-अलग रूपों में कलाकार उक्त झांकी में शामिल होंगे,झांकी महावीर मंडल कार्यालय से होते हुए काली स्थान जाएगा और काली स्थान से राम लाला कुटी में पहुंच समाप्त हो जाएगा,उन्होंने कहा कि महावीर मंडल मझिआंव मोड़ पर शुरू से ही हिंदू मुस्लिम एकता का एक बेहतर समन्वय स्थापित कर दिखाया है,पिछले वर्ष भी मंच पर दोनों ही समुदाय के लोग मौजूद रहे थे,इस वर्ष भी लोगों में काफी उत्साह है और लोग अभी से ही आयोजन के साक्षी बनने के लिए बेसब्र हैं।

इनकी भी रही मौजूदगी: – बैठक में नंदकुमार गुप्ता,जगजीवन बघेल,विनोद कमलापुरी,मनोज केशरी,प्रदीप केशरी,वार्ड पार्षद विनोद प्रसाद,विजय सिन्हा शुशील केशरी,आशीष अग्रवाल, विश्वजीत सोनी,पंचम साहू, अरविंद पटवा जय पटवा पूनमचंद कांस्यकार सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।