नज़र आएगा भव्य उत्सव,जब आयोजित होगा महोत्सव:मंत्री


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आम हों या ख़ास या कोई राजनीतिज्ञ,जीवन में लोग अक्सर वादा किया करते हैं,कोई किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह से वादा करता है तो कोई मंदिर पहुंच मन्नत पूरी होने के बाद वृहद पूजा अर्चना करने तक वादा भगवान से भी कर दिया करता है,लेकिन कोई उसे पूरा करता है तो कोई भूल कर अपने दिनचर्या में जुटा रह जाता है,लेकिन आज हम किसी आम व्यक्ति नहीं बल्कि एक राजनेता की चर्चा करने जा रहे हैं जिनके द्वारा आवाम के साथ साथ भगवान से किया हुआ वादा पूरा किया जा रहा है।

कन्हैया से भी वादा था मिथिलेश का: – आपको याद होगा कि झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत बंशीधर अनुमंडल मुख्यालय में अवस्थित प्राचीन श्री बंशीधर मंदिर की महत्ता को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से दो बार महोत्सव का आयोजन किया गया,उसके बाद कोरोना के विषम काल ने उस पर ग्रहण लगा दिया,और महोत्सव आयोजित नहीं हो सका,लेकिन इस साल वो महोत्सव होने जा रहा है,अब यह कैसे संभव हुआ उसके बावत आपको बताएं की ग्यारह साला संघर्ष के बाद सत्ता में आने और अपने हर वादे को एक एक कर पूरा करते हुए सबके दिलों में पेवस्त हो चुके गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सह राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर एक रोज़ बंशीधर मंदिर पहुंचते हैं जहां उनके द्वारा भगवान कृष्ण की विश्व की इकलौती अद्वितीय प्रतिमा का दर्शन और पूजन किया जाता है,वहीं मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा उन्हें भगवान की तस्वीर भेंट कर सम्मानित भी किया जाता है,उसी दरम्यान लोग उनसे महोत्सव के आयोजन कराने को ले कर कहते हैं,उसके ज़वाब में मंत्री कहते हैं की अभी जब मैं अंदर में पूजा कर रहा था उसी दरम्यान मैने भगवान से यानी कन्हैया से भी वादा कर के बाहर आया हूं की आपके आशीर्वाद से मैं पद पर काबिज़ हो पाया हूं,मैं संकल्प लेता हूं की अगली बार मैं तब आपके दर्शन और पूजन को आऊंगा जब महोत्सव का आयोजन कराऊंगा,और साथ ही कहा की अब मैं आप सभी से भी वादा करता हूं की बहुत जल्द यहां महोत्सव का आयोजन होगा।

27 को होगा दो दिनी महोत्सव का आगाज़: – एक दृढ़ संकल्प के साथ अपने हर वादे को पूरा करने वाले मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा महोत्सव कराए जाने का आवाम के साथ साथ भगवान से भी किया हुआ वादा उनके द्वारा पूरा किया जा रहा है,क्योंकि महोत्सव को ले कर झारखंड सरकार द्वारा तिथि की घोषणा कर दी गई,आपको बताएं की आगामी 27 मार्च को महोत्सव का भव्य आगाज़ श्री बंशीधर मंदिर में भगवान कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना और अनुष्ठान के साथ होगा,साथ ही बाहर के नामचीन कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगें,मंत्री ने कहा की मंदिर के साथ साथ पूरे शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा,कार्यक्रम में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं,अतिथियों एवं दर्शकों के लिए भी सुविधाजनक व्यवस्था की जाएगी,साथ ही कहा की महोत्सव आयोजित कराए जाने के वादे को हमने पूरा किया अब सभी का दिली दायित्व बनता है की सबलोग सहयोग करें ताकि यह महोत्सव निर्विघ्न संपन्न हो कर इतिहास के पन्नों में दर्ज़ हो।