सड़क दुर्घटना में भाई की हुई मौत


आशुतोष रंजन
गढ़वा

हमने ख़बर का शीर्षक दिया है की घर से रुखसत होती बहन उससे पहले दुनिया से विदा हुआ भाई,जी हां यह हम किसी उपन्यास की कहानी नहीं बल्कि आज झारखंड के गढ़वा में जो घटना घटित हुई है उसको बयां कर रहे हैं,दरअसल आपको बताएं की जिला के पचपड़वा गांव निवासी शिवम कुमार के यहां एक नहीं बल्कि एकसाथ दो बहनों की शादी थी,उसी शादी के लिए शिवम शहर मुख्यालय जेनरेटर वास्ते डीजल तेल लेने गया था,उसे ससमय घर को वापस लौटना था सो वो तेल ले कर वापस लौट रहा था,वो भले बहन के साथ अब तक गुजरे वक्त की यादों में डूबा हुआ था,वो यह भी सोच रहा होगा की कैसे बारात दरवाजे पर आएगा,वो बारातियों का स्वागत करेगा,जयमाल होगा,शादी होगी फिर सुबह बहन हमसे विदा हो जाएगी,लेकिन उसे क्या इल्म था की बहन के विदा होने से पहले वो खुद इस दुनिया से रुखसत हो जाएगा,वो तेल ले कर अभी कुछ ही पल में घर पहुंचता उससे पहले ही नारायणपुर गांव में छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया,और मौक़े पर ही शिवम की मौत हो गई,उधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक को पकड़ते हुए पुलिस को सूचना दी,उधर सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और काफ़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेते हुए अस्पताल भेजवाया,उधर मृतक शिवम के चाचा रवि राउत ने कहा की जहां एक ओर शिवम के हत्यारे को कड़ी सज़ा मिले वहीं उसे मुआवजा भी हासिल हो।