देखिए आज चार ट्रैक्टर को पकड़ा गया


आशुतोष रंजन
गढ़वा

एक पत्रकार के नाते जब भी कहीं कोई ख़बर करने जाऊं या ऐसे भी राह चलते किसी से मुलाक़ात होती है तो लोग अक्सर यही बात कहते हैं की क्या कोई न्यूज नहीं बना रहे हैं,पूछने पर उनका जवाब होता है की अवैध बालू का उठाव हो रहा है उस पर कुछ लिखिए,कुछ बोलिए,उनके ऐसा कहने पर मैं भी ज़वाब देता हूं की मेरा लिखने वाला और बोलने वाला दोनो न्यूज़ देख लीजिए,बालू पर कितना लिखा और बोला हूं,लिखते लिखते स्याही ख़त्म हो गया तो वहीं दूसरी ओर बोलते बोलते मुंह में फेफरी पड़ गया,लेकिन यह बंद थोड़े होना है,काहे की जब शुरुआत में वैध उठाव के साथ वैध से ज्यादा अवैध उठाव हुआ और करोड़ों नहीं अरबों के वारे न्यारे हुए तो उस बहती गंगा में हुक्मरान से साहेबान तक सभी शुरुआती दौर में पूरा नहाए धोवाए,तो अब जब नदी में बालू बचा ही नहीं तो अब इन दो चार ट्रैक्टरों के लिए क्या हाय तौबा,लेकिन फिर भी ऐसी बात नहीं की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई या नहीं हो रही है,समय समय पर अवैध बालू उठाव को ले कर पुलिसिया कार्रवाई होती रहती है,हम आज की बात करें तो काफ़ी चर्चित लापो बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे चार ट्रैक्टर को काफ़ी मशक्कत के बाद शहर थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पकड़ा गया,जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की वरीय अधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में अवैध उठाव रोकने को ले कर प्रतिबद्ध हूं,उसी प्रतिबद्धता के मद्देनजर आज कार्रवाई करते हुए उक्त चारो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है,और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है,ऐसे में अब तो यहां हमें तो कहना पड़ेगा न की वो कैसे कहते हैं की कार्रवाई नहीं हो रही है..?