क्या होगा लंबे चौड़े वादों को पहुंचा कर फलक पर,जब पानी बिना नहीं हो रहा हो हलक तर :चंदन


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गर्म मौसम के आगाज़ से बहुत पहले ही पानी की समस्या से दो चार होने वाले झारखंड के गढ़वा के लोगों के सूखते हलक तक पानी पहुंचाने की दिशा में नगर परिषद लाख प्रयासरत हो पर अभी भी क्षेत्र के कई ऐसे इलाक़े हैं जहां लोग पानी की जटिल परेशानी को झेलने के लिए विवश हैं,आज बात हम सोनपुरवा मोहल्ले के शिव ढोढ़ा मंदिर के क़रीब रहने वाले लोगों की कर रहे हैं जहां समस्या से आजीज आ चुके लोगों द्वारा सांसद के नगर परिषद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई गई,उनका हाल जानने और मोहल्ले में पहुंच हालात से वाक़िफ होने के बाद उन्हें साथ ले कर चंदन परिषद कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से बात कर परेशानी बताई गई,चंदन जायसवाल ने अधिकारी से कहा की मोहल्ले के लोग पानी के किस विषम हालात से गुज़र रहे हैं इसे शब्दों में बताया नहीं जा सकता,उनकी समस्या को एक रोज़ ही सही उनके बीच रह कर महसूस किया जा सकता है,वो इसलिए की जब घर के वृद्ध और बच्चे सूखते हलक के बीच पानी पानी की आवाज़ लगाते हैं उस वक्त वहां का माहौल कैसा होता होगा उसे भला कोई शब्दों में कैसे बयां कर सकता है,इसलिए ज़रूरत है दिली संजीदगी से परेशानी को महसूस करते हुए मोहल्ले के लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाए।