मैं आज भी कर रही हूं काम पूरा,वो देख रहे ख़्वाब अधूरा


आशुतोष रंजन
गढ़वा

पद का कार्यकाल समाप्त हुआ है,काम का नहीं,यह पंक्ति सटीक बैठ रहा है गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी के विकासीय कार्यशैली के ऊपर,जिनके द्वारा उस जगह को रौशनी से रौशन किया गया,जो अंधेरे में रहा करता था,हम बात क्षेत्र के पूरनचंद चौक की कर रहे हैं,आप अगर गढ़वा शहर मुख्यालय में रहा करते हैं या आपका यहां आना जाना लगा रहता है तो स्वाभाविक है आप रात में भी यहां से गुजरे होंगें तो आपको उक्त चौक अंधेरे में नज़र आया होगा,लेकिन अब अगर आप वहां से गुजरेंगे तो आपको सहसा विश्वास नहीं होगा की यह वही पूरनचंद चौक है जो कल तक अंधेरे में था,क्योंकि लोगों की मांग और क्षेत्र को विकसित करने की ख़ुद की दृढ़ इक्षाशक्ति को सरजमीन पर कार्यरूप में कार्यान्वित करते हुए पिंकी केशरी द्वारा वहां हाई मास्ट लाइट लगाया गया,जिसकी तेज़ रौशनी ने पूरे चौक और उसके आस पास को पूरी तरह रौशन कर दिया,लोग बताते हैं की जैसे ही लाइट को जलाया गया और चौक रौशन हुआ तो ख़ुद को रौशनी में देखने के बाद भी उनके लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा था की यह उनका वही चौक है जहां उसके साथ साथ वहां रहने के कारण वो भी अंधेरे में ही समय बसर किया करते थे,पर अब वो अध्यक्ष द्वारा अधिष्ठापन कराए गए लाइट से आ रही दूधिया रोशनी के बीच सकारात्मक ज़िंदगी जियेंगें।

वो देख रहे ख़्वाब अधूरा: – उधर लाइट लगाए जाने के उपरांत पिंकी केशरी ने कहा की कार्यकाल पद का ख़त्म हुआ है,काम का नहीं,मैं आज भी नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए ठीक उसी तरह प्रतिबद्ध हूं जिस तरह पहले कटिबद्ध थी,जिसे आप अनवरत नज़र भी कर रहे हैं,फिलहाल चुनाव टल जाने के बाद भी नगर परिषद क्षेत्र को विकसित बताने के साथ मुझे यानी अध्यक्ष को अकर्मण्य बताते हुए हसीन ख़्वाब देखने वाले कुछ लोगों के लिए उनका ख़्वाब वो दिवास्वप्न बन जाएगा जो कभी पूरा नहीं होता,कहा की मैं चुनाव को देख कर काम नहीं करती,आप सबों ने जिस उद्देश्य से मुझे अध्यक्ष बनाया था उसे शुरुआती रोज़ से पूरा करने के साथ साथ अपनी जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन कर रही हूं,बस मुझे आपसे सहयोग और आशीर्वाद की ज़रूरत है,ताकि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र को राज्य में अग्रणी बनाने का जो मैं लक्ष्य तय की हूं उसे हासिल कर सकूं।