कौमी परचम से अरब मुल्क में होती है अपने देश के जायरीनों की पहचान: मासूम


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा जिला से आज रविवार को हज यात्रियों का काफिला रवाना हुआ,जिले के ज्यादातर हज यात्री शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रवाना हुए,जबकि कुछ हज यात्री रांची से शताब्दी एक्सप्रेस के माध्यम से कोलकाता के लिए रवाना हुए, इस अवसर पर हज यात्रियों ने बताया कि कोलकाता से सभी हज यात्री 6 जून को 12:00 बजे रात में मदीना शरीफ के लिए विमान सेवा के द्वारा रवाना होंगे,जहां 10 दिन रहने के बाद वे लोग मक्का मोअज्जमा के लिए रवाना होंगे,जहां हज की अदायगी करने के बाद हज यात्री जद्दा से कोलकाता वापस होंगे, इसके बाद कोलकाता से गढ़वा आएंगे,इधर हज यात्रियों के स्वागत को लेकर शहर के मदरसा रोड स्थित मदरसा तबलीगुल इस्लाम के प्रांगण में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया,जहां हज यात्रियों का स्वागत किया गया,इस दौरान लोगों ने हज यात्रियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया,वहीं हज यात्रियों से गले मिलकर व हाथ मिलाकर लोगों ने अपने लिए दुआ करने की दरख्वास्त की,वहीं हज यात्रियों ने कहा कि वे मक्का-मदीना पहुंच कर देश की खुशहाली के लिए दुआ करेंगे, ताकि हमारा देश खुशहाल बना रहे,उधर विधायक मिथिलेश ठाकुर द्वारा बनाए गए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधायक प्रतिनिधि मासूम खान द्वारा जिले से हज पर जाने वाले हुजाजे कराम जायरीन से गढ़वा स्टेशन और गढ़वा रोड स्टेशन पर मिलकर उन्हें हज की दिली मुबारकबाद पेश करते हुए सारे हाजियों से अपने जिला,राज्य और अपने मुल्क,अपने सेवक मंत्री मिथिलेश ठाकुर की सलामती के लिए दुआ की गुजारिश की,साथ ही साथ उन लोगो के लिए भी दुआ मांगी जो मुसलमान अपने रब के महबूब की जियारत करने का इरादा किए हुए हैं,रब उन्हें भी आने वाले सालों में हज करने की तौफीक अता फरमाए,साथ ही साथ अरब मुल्क में सारे हाजियों की पहचान उनके देश के झंडे से होती है,इसीलिए इस मौके पर मासूम खान द्वारा सभी हाजियों को अपने देश की शान तिरंगा दे कर उन्हें देशभक्ति की असीम जज्बे के साथ विदा किया गया।