बहुत पुनीत काम है रक्तदान: सोनू कुमार


आशुतोष रंजन
गढ़वा

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में बुधवार को दैनिक भाष्कर के वरीय संवाददाता सोनू कुमार के नेतृत्व में एक यूनिट रक्तदान किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सोनू ने बताया कि श्री बंशीधर नगर के गरबांध गांव निवासी राजकुमार के थैलीसीमिया पीड़ित चार वर्षिय पुत्र शशिकांत कुमार को एक यूनिट रक्त की जरूरत थी। मरीज के स्वजनों ने इसकी सूचना मुझे दिया। सूचना मिलने के बाद अपने सहयोगी पत्रकार सह बिंदाश न्यूज़ के वीडियो एडिटर आकाश कुमार के साथ सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पहुंचकर ए पॉजिटीव एक यूनिट रक्तदान करा कर मरीज के स्वजनों को दिया। सोनू ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। एक स्वस्थ्य व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर पूरी तरह से स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार सिर्फ खबर की खोज में नहीं निकलता है जरूरतमंदों की सेवा करने की ले कर भी आगे रहता है।

ये भी रहे मौजूद: – इस मौके पर बिंदाश न्यूज़ के पत्रकार आशुतोष रंजन,दृष्टि न्यूज़ के नवनीत कुमार उर्फ पुष्पा,आजाद सिपाही अखबार के वरीय संवाददाता सोनू कुमार,गीतांश टीवी न्यूज़ के दीपक कुमार सहित ब्लड बैंक के कर्मी मुख्य रूप से मौजूद रहे।