आख़िर बार बार क्यों यहां जा रही है जान..?


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर अवस्थित बभनीखाड़ डैम क्यों लोगों की ज़िंदगी निगल रहा है,यह सवाल आज तब ज्वलंत हो गया जब आज तीन बच्चों की मौत उसी डैम में डूबने से हो गई,आपको बताएं की घटना शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे की है,मृतकों में गढ़वा थाना क्षेत्र के कुशमाहा निवासी मुन्ना उराव के पुत्र सोनू उरांव(9 वर्ष),जंगीपुर निवासी मुन्ना उरांव का पुत्र अंकज उरांव( 7 वर्ष) और जंगीपुर निवासी जवाहर उरांव की 13 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी का नाम शामिल है,बताया जा रहा है की तीनो बच्चे डैम के समीप बकरी चरा रहे थे,इसी दौरान तीनो बच्चे डैम में उतर कर स्नान करने लगे,डैम में गहराई अधिक होने के कारण तीनो डूबने लगे,इसी दौरान एक महिला तीनो बच्चों को डूबते देख कर लोगों को आवाज़ देने लगी,शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए,लोगों ने डैम से तीनों बच्चों को बाहर निकाला तबतक तीनो की मौत हो चुकी थी,इस दर्दनाक घटना के बाद जंगीपुर और नयाखांड गांव में मातम छा गया है,यहां यह भी बताएं की इससे पहले भी उक्त डैम में डूब कर मौत होने की घटना घट चुकी है।