गढ़वा के मझिआंव अस्पताल में मृत नवजात को जला दी थी दाई
आशुतोष रंजन
गढ़वा
मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मृत नवजात को गट्टर में फेकने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और दाई व दोनो नर्सों को गिरफ़्तार कर लिया गया।
एसडीओ द्वारा जांच कर की गई कार्रवाई: – मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को मृत नवजात को गट्टर में फेंक जलाए जाने वाली घटना के मद्देनजर एसडीओ राज महेश्वरम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच मामले की गहन जांच की गई,तथा अस्पताल प्रभारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया,निर्देश के आलोक में पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार एवं थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो महिला पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे और शनिवार को ड्यूटी पर तैनात नर्स मंजू कुमारी,जीएनएम निर्मला कुमारी एवं दाई दौलती कुंवर को गिरफ्तार कर लिया,इधर एसडीओ को दिये गए बयान में दाइ ने कहा कि मृत बच्चा पैदा होने पर नर्स मंजू कुमारी व जीएनएम निर्मला कुमारी के कहने पर उसने नवजात मृत बच्चे को जलते गट्टर में फेंका था,उधर एसडीओ ने ख़ुद उक्त गट्टर का जायज़ा लिया और इस घटना को अमानवीय बताया।