कुछ इस तरह हो रहा काम का प्रवाह की आह वाले ज़ुबान भी बोल रहे हैं वाह


आशुतोष रंजन
गढ़वा

एक साथ चार सौ योजना का मेगा शिलान्यास समारोह को सफ़ल बनाने के उपरांत आज आभार जताने हेतु बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नीतेश सिंह द्वारा गढ़वा परिसदन भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,जहां उनके द्वारा क्या कहा गया आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

इसीलिए तो जता रहा हूं सबका आभार: – था सबके ऊपर भार,इसीलिए तो जता रहा हूं सबका आभार”, उक्त पंक्ति के साथ अपनी बात की शुरुआत करते हुए नीतेश सिंह ने कहा की बूथ कमिटी से ले कर जिला कमिटी के सभी का सहयोग रहा तभी मेगा शिलान्यास समारोह निर्विघ्न संपन्न हुआ,कहा की अभी तो बहुत शिलान्यास जैसे अल्पसंख्यक विद्यालय,गढ़वा में सरकारी महिला डिग्री कॉलेज,बिरसा मुंडा पार्क में हिलीपैड,मुख्यालय में सौ बेड का अस्पताल,रंका में कई महत्वपूर्ण रोड,लगमा से चामा रोड सहित कई जलापूर्ति योजना जिस पर फीलवक्त काम चल रहा है,उक्त योजना का शिलान्यास स्थल पर जा कर मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा किया जाएगा,साथ ही 23 24 और 24 25 का जो विधायक निधि होगा उससे बूथ और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से योजना धरातल पर उतारा जाएगा,संबंधित योजना का चयन उनके बताए अनुसार ही किया जाएगा,कहा की 24 आते आते तक मंत्री का जो वादा है उससे बढ़ कर योजना सरजमीन पर कार्यान्वित होगा।

आह वाले ज़ुबान भी अब बोल रहे हैं वाह: – नीतेश सिंह ने कहा की काम का कुछ इस तरह हो रहा है प्रवाह,की आह वाले ज़ुबान भी बोल रहे हैं वाह”,कहा की उनके द्वारा किए जा रहे विकासीय कार्यों से ही हम सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है,तभी तो एक बुलावे पर गांव का एक आम आदमी कार्यक्रम में पहुंचता है क्योंकि उन्हें वो लाभ मिल रहा है जिसकी आस उनके द्वारा कई सालों से देखा जा रहा था,वो हर बार चुनाव के बाद आस जोहते थे लेकिन उनकी आस धरी की धरी रह जाती थी,क्योंकि उनसे उनका बहुमूल्य मत ले कर उनसे छलावा किया जाता था,वो विकासीय लाभ का राह ताकते थे पर उनके हाथ झुनझुना आता था,पर आज वक्त पूरी तरह से बदला हुआ है,पूरी पारदर्शिता के साथ एक एक योजना कार्यान्वित हो रही हैं,आज उस गढ़वा को गढ़ा जा रहा है जो पूरी तरह अनगढ़ था।

अभी तो बहुत कुछ करना बाक़ी है: – नीतेश सिंह ने कहा की इतने काम के बाद भी मैं कह रहा हूं की यह तो अभी भी झांकी है,अभी तो बहुत कुछ करना बाक़ी है”,उन्होंने कहा की विकास की राशि का बंदरबांट कर गढ़वा को गर्त में भेज दिया गया था,जिसे एक नए सिरे से और करीने से संवारा जा रहा है,यह तो आप जानते हैं की सरकार बनने के बाद दो साल तो कोरोना के विषम काल में ही गुजर गया,साथ ही पूर्व की सरकार द्वारा सरकारी खजाने को खाली कर दिया गया था,लेकिन ऐसे विषम हालात में भी वर्तमान सरकार के क़दम नहीं डिगे और राज्य में विकास कार्य शुरू किया गया,तो इधर अपने संघर्ष काल से गढ़वा की दुर्दीनता से पूरी तरह वाक़िफ विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा क्षेत्र में विकास योजनाएं लाई जाने लगीं,और आलम हुआ की आज गढ़वा विकास के मामले में काफ़ी आगे निकलता जा रहा है,क्या गांव और क्या शहर सभी जगह योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं,और जो गढ़वा बदहाल था आज उसका नए तरह से हाल सुधर रहा है,लेकिन इतना के बाद भी मंत्री यही कहते हैं की यह तो कुछ भी नहीं है,क्योंकि अभी तो बहुत कुछ करना बाक़ी है और अनगढ़ गढ़वा को पूरी तरह गढ़ना बाक़ी है।

हम गढ़ेंगें आयाम: – आप बतावें काम,हम गढ़ेंगे आयाम”,नीतेश सिंह ने विरोधियों से सहृदय अपील करते हुए कहा की आप विरोध स्वरूप ही सही मीडिया में जिस तरह बयान दिया करते हैं,बयान देते हुए ही सही बढ़िया से ढूंढ कर बताने का काम करें की वो कौन सा काम है जो अब तक मंत्री द्वारा नहीं किया जा सका है,आप बताएं उसे पूरा किया जाएगा,लेकिन मुझे उम्मीद है की लाख प्रयास के बाद भी आप वैसा काम नहीं बता पाएंगें,उधर प्रेसवार्ता में उनके अलावे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे मुख्य रूप से मौजूद रहे।