CRPF 172 बटालियन ने मनाया 19 वां स्थापना दिवस
आशुतोष रंजन
गढ़वा
सीआरपीएफ 172 बटालियन द्वारा 19 वां स्थापना दिवस जिला मुख्यालय स्थित अपने कैंप में समारोह पूर्वक मनाया गया,इस मौक़े पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया,समारोह का उद्घाटन सीआरपीएफ के कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह,जिला जज राजेश शरण सिंह, सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
सबसे बेहतर 172 : – इस मौके पर कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह द्वारा शहीदों के बलिदान को याद करते हुए वाहिनी कर्मियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की,उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ 172 बटालियन अपनी जिम्मेवारियों के साथ- साथ जन सरोकार व संबंधित दायित्वों के निर्वहन में हमेशा तत्पर रहता है,स्थापना दिवस समारोह के मद्देनजर 14 जून को मेला का आयोजन किया गया था,जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिता तथा भोजन स्टॉलों से सुसज्जित स्थापना दिवस मेले का भरपूर आनंद जवानों और उनके परिजनों ने उठाया था, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवान व स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इनकी भी रही मौजूदगी: – इस मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेंट प्रमोद कुमार साहू,वानांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी जय प्रकाश सिंह,अमरेंद्र कुमार सिंह, उप कमांडेंट यू आर रामेश्वरम, आस्था कोहली,दीपेंद्र कुमार, विनोद कन्नौजिया,सीआरपीएफ पलामू के उप कमांडेंट विक्रांत वर्मा,वेंकटेश,कैश प्रकाश, मुंबईकर अक्षय पांडुरंग,विपुल कुमार,रंका एसडीएम राम नरायण सिंह,एसडीपीओ अवध कुमार यादव,सीओ कुमार मयंक भूषण,सीआरीएफ के सूबेदार मेजर धीरज कुमार पवार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार,अजय कुमार चौबे सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।