काश मंत्री के विकासीय कार्य को देख सीख लेते जनप्रतिनिधि
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य को देख पूर्व के जनप्रतिनिधि के आंख में जलन हो रहा है,14 जून को हुए मेगा शिलान्यास के बाद पूर्व विधायक दो नाथ एक गिरिनाथ एवं सत्येंद्र नाथ अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं,उक्त बातें किसने कही आइए आपको बताते हैं।
विकास कार्य को रोक रखे थे दो नाथ:- वर्तमान गुजरते वक्त तक विकासीय सुविधा नहीं होता बे हाथ,अगर विकास कार्य को रोक नहीं रखते दो नाथ”, जी हां आज प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए 20 सूत्री के उपाध्यक्ष नीतेश सिंह ने कहा की गढ़वा के विकास को पूर्व के यहां के दो प्रतिनिधि जो पूरी तरह से विकास कार्य को अनाथ बना दिए थे,भोले भाले जनता से उनका बहुमूल्य मत ले कर केवल उन्हें बरगला और बहला कर रखना उनकी नियति बन गई थी,अगर वो सही मायने में नेक नियत और ईमानदार प्रयास के तहत काम करते तो आज गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में विकास को ले कर वर्तमान विधायक सह राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर को इतना मेहनत नहीं करना पड़ता,आलम है की आज जब मिथिलेश ठाकुर द्वारा विकास कार्य को कार्यान्वित कराते हुए अनगढ़ गढ़वा को गढ़ा जा रहा है तो उनको पच नहीं रहा है,जिससे बौखला कर उनके द्वारा अनर्गल बयान बाजी सोशल मीडिया द्वारा की जा रही है,उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है,नतीज़ा है की वो जनता को गुमराह करना चाह रहे हैं,किंतु जनता जान चुकी है ,और उसका जवाब भी उन्हें पिछले चुनाव में दे दी है,साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के सम्मानित नेता गिरनाथ सिंह 17 साल राजनीति किए,जिनके कार्यकाल में भी विकास नहीं हो पाया,जनता को केवल गुमराह करके रखा और देखिए वो भी आज हो रहे विकास कार्य को देखकर बयान बाजी कर रहे हैं,मेगा शिलान्यास को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि सोन कनहर पाइप लाइन योजना का शिलान्यास केंद्र सरकार द्वारा की गई थी,परंतु 2 वर्ष तक वह कार्य बंद रहा,धरातल पर कार्य हुआ ही नहीं,जिसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा उक्त कार्य को भी शुरू कराया और आज युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है,साथ ही चापाकल योजना भी बंद हो गया था किंतु मंत्री ने प्रयास करते हुए विधायक निधि के ज़रिए फिर से योजना शुरू कराई,एक हजार से ऊपर चापाकल नया लगाया गया,कितना हास्यास्पद बात है की जो अपने कार्यकाल में ख़ुद के गृह क्षेत्र में पानी का प्रबंध नहीं करा पाए और अब बयानबाजी कर रहे हैं कि पेयजल मंत्री होने के बाद भी पूरे विधानसभा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है,शायद उन्हें ख़ुद का इल्म नहीं है कि अपने कार्यकाल में वह क्षेत्र का नहीं,अपना विकास करने में लगे हुए थे,सिर्फ बीड़ी पत्ता का और साथ ही जंगलों से खैर की कीमती लकड़ी कटवा कर बेचने का कार्य इनके द्वारा किया गया, इस लिए वह दूसरे पर बयान बाजी करना बंद करें,हम अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्होंने अपने 17 साल के कार्यकाल में जनता को किस तरह से गुमराह करके पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र को लूट कर अपना घर भरने का काम किया है।
युवराज ने भी कहा,उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए: – वहीं प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से मौजूद रंका गढ़ के युवराज गुलाब सिंह ने कहा कि 2 दिन पहले एक न्यूज़ के माध्यम से हमने देखा की पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह द्वारा अनर्गल बयानबाजी 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऊपर किया जा रहा था ऐसा उनके द्वारा नहीं किया जाना चाहिए था,क्योंकि वो 17 साल इस क्षेत्र के विधायक मंत्री भी रहे हैं,एक सम्मानित व्यक्ति से ऐसी अपेक्षा कदापि नहीं थी,नितेश सिंह एक सहज मेहनती युवा नेता है,जो अपने मेहनत के बदौलत काम करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर के विकासीय अभियान को अंजाम पर पहुंचा रहे हैं।