गढ़वा नप क्षेत्र की सभी कच्ची सड़कें बनेगी पक्की : मंत्री
सात करोड़,32 लाख रुपए की लागत से 54 सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र का कोई भी सड़क अब कच्ची नहीं रहेगी, सभी सड़कों का पक्की करण किया जाएगा,गढ़वा नप क्षेत्र के 54 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, इसके लिए सात करोड़,32 लाख रुपए राशि की स्वीकृति दी गई है।


सभी कच्ची सड़कों का होगा पक्कीकरण: – जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पूरे गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र का सर्वे कराया गया था,इनमें 160 कच्ची सड़कें पाई गई थीं, इनमें प्रथम चरण में 54 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है,इनका निर्माण 15 वें वित्त मद की राशि से किया जाएगा,एक सप्ताह के अंदर निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा,उन्होंने बताया कि स्वीकृत सड़कों में वार्ड एक में 15,दो में आठ,तीन में एक,चार में 2,पांच में 1,वार्ड छह में 1,आठ में 1,वार्ड 12 में एक,वार्ड 1 3 में सात,वार्ड 15 में तीन,वार्ड 16 में एक,वार्ड 18 में पांच तथा वार्ड 19 में सात सड़कें शामिल हैं,इन सड़कों का निर्माण विभिन्न पैकजों में बांटकर किया जाएगा, इनमें 40 लाख से लेकर 98 लाख तक का पैकेज बनाया जाएगा,मंत्री ने बताया कि शेष बचे सड़कों का यथाशीघ्र स्वीकृति दिला कर विभिन्न मदों से कार्य कराया जाएगा,कहा कि आजादी के 76 वर्षों बाद भी आज तक गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में कच्ची सड़कें हैं,यह बहुत ही दुखद बात है,गढ़वा शहर की इस समस्या को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा,इसके लिए उन्होंने पूरे शहरी क्षेत्र का सर्वे कराया था, अब गढ़वा शहर की सभी सड़कों का पक्की करण किया जाएगा, नगर परिषद क्षेत्र में अब कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी,उन्होंने कहा कि आज तक शहर की इस दुखद स्थिति को दूर करने के लिए पूर्व के किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई प्रयास नहीं किया,मंत्री ने कहा कि शहर में भी कच्ची सड़क का होना दुर्भाग्य की बात है,परंतु अब गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र का यह दुर्भाग्य बहुत जल्द सुखद सौभाग्य में बदलेगा।