मिलेनियम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के कुकृत्यों से गुरु शिष्या की मर्यादा तार तार
आशुतोष रंजन
गढ़वा
सावधान..आप अपने बच्चे या बच्ची को अपने से दूर 6 से 7 घंटे के लिए जिस संस्कारशाला अथवा विद्यालय में संस्कार और विद्या अर्जित करने के लिए भेज रहे हैं उस विद्यालय के वातावरण और कार्यसंस्कृति की ठीक से जांच पड़ताल कर लीजिए वरना एक समय आपको पछताना पड़ सकता है,उस समय सामाजिक प्रतिष्ठा की रक्षा के ख्याल से आप चाहकर भी कुछ नहीं सकते हैं,ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं की गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर में महापाप हुआ है,दरअसल विशुनपुर में स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल में घिनौने कुकृत्य को अंजाम दिया गया है,जो चर्चा है उसके अनुसार आपको बताएं की उक्त स्कूल के प्रिंसिपल मंजूर आलम पर विद्या के पवित्र मंदिर में एक नाबालिग छात्रा के साथ किये गए कथित कुकृत्य से गुरु शिष्या की मर्यादा तार तार हो गई है,उधर घटना के बाद नाबालिग छात्रा ने स्कूल आना बंद कर दिया है,स्कूल के कई छात्रों ने काफी डरते डरते प्रिंसिपल के कुकृत्य की पुष्टि की है,मामला उच्च स्तरीय जांच का विषय है,पत्रकारिता नियम कानूनों के कारण नाबालिग पीड़िता का नाम और पता के साथ साथ घटना की जानकारी साझा करने वाले उन नाबालिग छात्रों के नाम और उनका भी पता आदि हम सार्वजनिक नहीं कर सकते,हालांकि घटना सामने आने पर स्कूल प्रबंधन ने मंजूर आलम को प्रिंसिपल के पद से हटा दिया है,इसकी पुष्टि स्कूल के निदेशक और प्रिंसिपल मंजूर के चाचा मुमताज राही ने की है।
अपने बच्चों को स्कूल से हटा रहे अभिभावक: – घटना के प्रकाश में आने और स्कूल का वातावरण दूषित होने के बाद कई अभिभावकों ने स्कूल से अपने बच्चों का नाम कटा लिया है,बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चे का नाम कटवाने के लिए प्रयासरत हैं,लेकिन उक्त स्कूल से हाईस्कूल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाने का पेंच फंसने के कारण दुविधा की स्थिति है,सूत्रों की माने तो स्कूल की बदनामी न हो इस लिहाज से स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को मुंह नहीं खोलने के लिए तरह तरह के हथकंडे भी अपनाये जा रहे हैं।
जांच के बाद निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई होगी: – उधर स्कूल के निदेशक मुमताज राही ने घटना के विषयक पूछने पर बताया कि जानकारी मिलते ही प्रबंधन की हाई कमेटी की मीटिंग बुलाकर प्रिंसिपल मंजूर आलम को हटा दिया गया है,हम जांच कर रहे हैं, जांच के उपरांत हम प्रशासनिक कार्रवाई भी कराएंगे।