स्वस्थ शरीर के लिए काफ़ी अहम है योग: उपायुक्त


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आज 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला आयुष समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति गढ़वा के संयुक्त तत्वधान में वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग,हर आंगन योग की थीम पर जिला,प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर वृहद रूप से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें काफी संख्या में स्थानीय नागरिक समेत पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया,इसी कड़ी में टाउन हॉल गढ़वा के मैदान में जिला स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त शेखर जमुआर ने भाग लिया एवं जिलावासियों,पदाधिकारी/कर्मियों संग योग किया,कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योग गुरु अरुण कुमार मिश्र उर्फ फलहारी बाबा द्वारा सभी को योग के फायदे बताते हुए सभी से विभिन्न योगासन कराया गया, इनमें मुख्य रूप से अलोम विलोम,भद्रासन,भुजंगासन,सूर्य नमस्कार,कपालभाति समेत अन्य योगासन कराते हुए इनके फायदे बताए गए,पूरे योगासन के दौरान लोगों में भी योग के प्रति काफ़ी रुचि दिखी।

स्वस्थ शरीर के लिए काफ़ी अहम है योग: – मौक़े पर लोगों से मुखातिब होते हुए उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं एवं स्वस्थ शरीर के लिए योग की भूमिका को अहम बताया,उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए अपने दिनचर्या में योग को जोड़ने को कहा,जिससे स्वस्थ शरीर एवं निरोग जीवन की प्राप्ति हो सके, कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे गढ़वा जिला में इसे विभिन्न प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मनाया जा रहा है,जिससे लोग इसकी महत्ता को समझें और प्रतिदिन योग कर निरोग रह सकें,अंतरराष्ट्रीय योग का यह मुख्य कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 7.45 तक चला,कार्यक्रम के अंत में गढ़वा जिला को नशामुक्त रखने को लेकर सभी से संकल्प एवं शपथ भी दिलाई गई,योग कार्यक्रम के इस सफल आयोजन को लेकर पतंजलि एवं आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार एवं अन्य की प्रशंसा की गई।

इन्होंने ने भी लिया भाग: – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित इस मुख्य कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम,सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह,स्थापना उप समाहर्ता अरुण उंराव,जिला जन संपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय,जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह,सदर अस्पताल उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिंह,डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह,सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।