दिनचर्या में शामिल कीजिए योग
आशुतोष रंजन
गढ़वा
जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप एवं सुदूर इलाका में नियुक्त 172 बटालियन सीआरपीएफ के विभिन्न कंपनी बूढ़ा पहाड़,पुनदाग,बहरा टोली, हेसातू,कुल्हि,मदगढ़ि में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया,योगा कार्यक्रम में अधिकारी जवानों के साथ परिजनों के द्वारा संयुक्त रुप से विभिन्न मुद्रा वैष्णो का योगाभ्यास किया गया।
दिनचर्या में शामिल करिए योग: – मौके कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को योग को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से सम्मिलित करने को कहा,उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य कि उत्तम लोता को जन्मदिवस के लिए योग को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
ये भी रहे मौजूद: मौके पर 172 बटालियन के यू आर रामेश्वरम उप कमांडेंट मुंबईकर अक्षय पांडुरंग,सहायक कमांडेंट सूबेदार मेजर रणवीर सिंह,धीरज पवार सहित सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जवान मुख्य रूप से मौजूद रहे।