योग से ही काया को निरोग बनाया जा सकता है: चंदन


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा शहर के सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल द्वारा रामासाहू स्टेडियम में 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया,जहां सभी के द्वारा नियमित योग करने का संकल्प लिया गया,योग शिविर का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय द्वारा किया गया,योग शिक्षक पिंटू प्रजापति एवं धर्मनाथ झा द्वारा योग शिविर में आये सभी लोगों से योग करवाया गया,दुनिया भर में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है,इस वर्ष विश्वभर में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,इस वर्ष योग दिवस का थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखी गई है,वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है,धरती ही परिवार है,इस थीम का उद्देश्य धरती पर सभी लोगों को एक परिवार के रूप में स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहिए।

शिविर में ये भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे: – योग शिविर में मुख्य रूप से जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश तिवारी,मुकेश निरंजन सिन्हा,वार्ड पार्षद विनोद प्रसाद,भुवनेश्वर सोनी,अभिमन्यु चौबेश्यामा चौबेअशोक प्रसाद,दिनेश पासवान,संजय ठाकुर,प्रमोद तिवारी गुड्डू,अमित केसरी,रमण केसरी,गौरव जायसवाल,संजय सिंह अग्रहरि,मनोज गुप्ता,गुड्डू गुप्ता,भरदुल पासवान,भोला गुप्ता,राहुल सिंह,अरविंद ठाकुर,सचिन कुमार,बिट्टू केसरी,सुनील पासी,पंकज जायसवाल,विक्की पाठक,शुभम् अग्रवाल सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।